श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह ने हासिल किया प्रतिष्ठित कलिंगा सेफ्टी एक्सीलेंस अवार्ड



जबलपुर। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना ने एक और गौरवमयी उपलब्धि अपने नाम की है। हाल ही में भुवनेश्वर में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान इस परियोजना को इंस्टीट्यूट ऑफ क्वालिटी एंड एनवायरनमेंट मैनेजमेंट सर्विसेस एवं इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेस द्वारा प्रतिष्ठित कलिंगा सेफ्टी एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।  

इस सम्मान को परियोजना की ओर से सेफ्टी ऑफिसर शैलेष चौहान और विल्सन जॉय लाकरा ने स्वीकार किया। यह अवार्ड परियोजना को लार्ज स्केल इंटरप्राइजेस मेजर इंडस्ट्री श्रेणी में दिया गया, जो उद्योगों में संरक्षा और कर्मचारी स्वास्थ्य के क्षेत्र में उच्च मानकों की स्थापना का प्रतीक है।  

प्रतिष्ठा के आधार पर हुआ गहन मूल्यांकन  

इस अवार्ड के लिए परियोजना का मूल्यांकन कई सख्त मानकों पर किया गया, जिसमें कर्मचारी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य, स्वच्छ तकनीक (क्लीन टेक्नोलॉजी), अपशिष्ट प्रबंधन, और जल खपत में कमी जैसे पहलू शामिल थे। इस सम्मान का उद्देश्य उद्योगों में संरक्षा प्रबंधन की नई ऊंचाइयों को प्रोत्साहित करना और जागरूकता के स्तर को सशक्त बनाना है।  

ऊर्जा मंत्री ने दी शुभकामनाएं  

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई, और पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने परियोजना से जुड़े सभी अभियंताओं और कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने इसे प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र की प्रगति में एक अहम मील का पत्थर बताया।  

वैश्विक स्तर पर पहचान  

अवार्ड समारोह में देश-विदेश के कई दिग्गजों की उपस्थिति रही। इसमें ओडिशा के उप मुख्यमंत्री कनकवर्धन सिंहदेव, लेसोथो की उच्चायुक्त लेबोहांग वेलेंटीनेव मोचाबा, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के उप महावाणिज्य दूत योंग किन, स्विट्जरलैंड के डॉ. एस. ईटीएच मार्क फुएलेमान, और जर्मनी के प्रोफेसर कार्ल-हेंज नोएटेल सहित कई तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हुए। इस अवसर पर श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के अलावा एनटीपीसी, आईओसीएल, और टाटा मोटर्स जैसी कई प्रतिष्ठित संस्थाओं को भी विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया।  

संरक्षा मानकों में अग्रणी बनने की प्रतिबद्धता 

पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने कहा, "यह सम्मान श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की संरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की सफलता का प्रमाण है। यह पुरस्कार न केवल हमारी अटूट प्रतिबद्धता को मान्यता देता है, बल्कि संरक्षा संस्कृति को प्रोत्साहन देने और परियोजना में नवीनतम सुरक्षा मानकों को लागू करने के हमारे प्रयासों का भी सम्मान करता है।"  

श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह ने साबित कर दिया है कि संरक्षा और सतत विकास के समन्वय से उद्योगों में नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया जा सकता है। यह पुरस्कार परियोजना की प्रगतिशील सोच और उच्चतम मानकों को स्थापित करने की उत्कृष्टता को दर्शाता है।

Post a Comment

أحدث أقدم