मामा बालेश्वर दयाल को भारत रत्न देने की मांग, जदयू ने चलाया हस्ताक्षर अभियान


जबलपुर। झाबुआ जिले के ग्राम बामनिया में मामा बालेश्वर दयाल जी की 26वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी समाधि स्थल पर एकत्रित हुए हजारों श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने मामा बालेश्वर दयाल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सादर नमन किया। 


प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने इस अवसर पर मामा बालेश्वर दयाल जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने घोषणा की कि डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें इस मांग को व्यापक जनसमर्थन दिलाने का प्रयास किया जाएगा। 

मामा बालेश्वर दयाल जी की जयंती को ध्यान में रखते हुए, जदयू तीन राज्यों - मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के विभिन्न जिलों में रथ यात्राओं के माध्यम से इस अभियान को गति देगा। इन यात्राओं में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे और जनसामान्य को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास करेंगे। 

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जदयू के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल के साथ भैरव सिंह डामोर, हरिओम सूर्यवंशी, सोभान सिंह सिसोदिया, धर्मेंद्र तिवारी, तोल सिंह भूरिया, सत्यनारायण शर्मा, कमलेश जैन, धर्मेंद्र सिंह मयडा, धर्मेंद्र डिडोरिया, राकेश नागर (मुरैना), मुनेष नागर (ग्वालियर) और रामेश्वर सिंगार शामिल थे। 

इस अभियान के माध्यम से मामा बालेश्वर दयाल जी के बहुमूल्य योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग को सशक्त रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है।

Post a Comment

أحدث أقدم