काशीनाथ शर्मा |
जबलपुर। प्रतिष्ठित पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित करने वाले वरिष्ठ पत्रकार श्री काशीनाथ शर्मा के असामयिक निधन पर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मंत्री श्री सिंह ने अपने संदेश में कहा कि श्री काशीनाथ शर्मा एक प्रखर और विचारशील वक्ता होने के साथ-साथ निर्भीकता और स्पष्टवादिता के प्रतीक थे। पत्रकारिता की दुनिया में उन्होंने निष्पक्षता और समर्पण के साथ अपना योगदान दिया। उनकी सरलता और सहजता ने उन्हें एक आदर्श व्यक्तित्व बनाया। उनके निधन से न केवल पत्रकारिता जगत को बल्कि जबलपुर को भी एक अपूरणीय क्षति हुई है।
श्री सिंह ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि मेरी संवेदनाएं इस गहन शोक की घड़ी में परिजनों के साथ हैं। मैं परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने का सामर्थ्य दें।
إرسال تعليق