नई दिल्ली। राजधानी के मालवीय नगर क्षेत्र में शनिवार को आयोजित एक पदयात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पानी फेंकने का प्रयास किया गया। दिल्ली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस योजना को असफल कर दिया और संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।
पुलिस के अनुसार, घटना स्थल पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हरकत में आकर आरोपी को पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अशोक झा के रूप में हुई है, जो खानपुर डिपो में बस मार्शल के रूप में कार्यरत है।
पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और इस मामले की गहन जांच जारी है। इससे पहले भी सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की गई है।
إرسال تعليق