सिवनी/मध्यप्रदेश। जिले के खवासा वन परिक्षेत्र में आज खेत पर काम करने गए एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार सिवनी जिले सिल्लारी गांव के खेत में कृषि कार्य करने गए किसान सुखराम उइके (55) पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। परिजनों ने जब देखा कि काफी देर हो जाने के बाद सुखराम उइके घर नहीं पहुंचा तो उसको तलाश किया गया। दिन भर की खोजबीन के बाद खेत से लापता हुए खैररांजी गांव निवासी सुखराम उइके का शव घटनास्थल से लगभग 200 मीटर दूर गन्ने के खेत में शाम को वन अमले व ग्रामीणों को मिला। शरीर मे गहरे घाव के निशान थे और बाघ ने मृतक किसान के शरीर का कुछ हिस्सा खा लिया था। मौके पर पहुंचे वन अमले और पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
إرسال تعليق