प्रदेश में बिजली की मांग और आपूर्ति का ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज

मांग-18695 मेगावाट, आपूर्ति-3368.56 लाख यूनिट



जबलपुर। मध्यप्रदेश ने आज बिजली की मांग और आपूर्ति में नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज किया। 18 दिसंबर को सुबह 9:34 बजे प्रदेश में बिजली की शीर्ष मांग 18695 मेगावाट पर पहुंच गई, जो अब तक की सबसे अधिक है। इसके साथ ही, 17 दिसंबर को प्रदेश में रिकॉर्ड 3368.56 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई। यह दोनों आंकड़े प्रदेश के लिए बिजली क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि को दर्शाते हैं। खास बात यह रही कि इतनी अधिक मांग के बावजूद प्रदेश ने 100% बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की।

दिसंबर में तेजी से बढ़ रही बिजली की मांग

दिसंबर माह में प्रदेश में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। बीते कुछ दिनों में बिजली की मांग ने रोज नए रिकॉर्ड बनाए। 17 दिसंबर को यह मांग 18611 मेगावाट, 16 दिसंबर को 18524 मेगावाट, और 13 दिसंबर को 18444 मेगावाट दर्ज की गई। यह दर्शाता है कि सर्दी के मौसम और खेती-बाड़ी के कार्यों के कारण बिजली की खपत में लगातार इजाफा हो रहा है।

क्षेत्रवार बिजली की मांग का विश्लेषण

जब बिजली की मांग 18695 मेगावाट पर पहुंची, तब विभिन्न विद्युत वितरण कंपनियों के अंतर्गत मांग कुछ इस प्रकार थी:

  • पूर्व क्षेत्र (जबलपुर, सागर, रीवा संभाग): 4998 मेगावाट
  • मध्य क्षेत्र (भोपाल, ग्वालियर संभाग): 5898 मेगावाट
  • पश्चिम क्षेत्र (इंदौर, उज्जैन संभाग): 7403 मेगावाट
  • रेलवे को प्रदत्त बिजली: 396 मेगावाट

लगातार बढ़ रही क्षमता का परिणाम

इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से यह स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश में बिजली उत्पादन और वितरण प्रणाली मजबूत हो रही है। मुख्यमंत्री और ऊर्जा विभाग के प्रयासों से प्रदेश न केवल अपनी मांग को पूरा कर रहा है, बल्कि भविष्य में भी ऊर्जा की स्थिरता और आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में अग्रसर है।

Post a Comment

और नया पुराने