यादव ने निवेशकों और उद्योग जगत के अग्रणी लीडर्स के साथ की वन-ऑन-वन मीटिंग्स


नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (आरआईसी) में आये निवेशकों और उद्योग जगत के अग्रणी लीडर्स के साथ वन-ऑन-वन मीटिंग्स की और नर्मदापुरम संभाग में निवेश की व्यापक संभावनाओं पर चर्चा की। आरआईसी से नर्मदापुरम में औद्योगिक गतिविधियों में और अधिक तेजी आएगी। राज्य सरकार उद्योगपतियों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवकरणीय ऊर्जा, कृषि व्यवसाय, वस्त्र उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और आईटी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश को साझेदारी के अवसरों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया।

डॉ. यादव ने वर्द्धमान ग्रुप के चेयरमैन और एमडी एस.पी. ओसवाल, ट्राइडेंट लिमिटेड के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता, शक्ति पंप इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी दिनेश पाटीदार, सागर सीमेंट के डायरेक्टर राजेश बंसल, विश्वराज समूह के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सारंग लखानी, नर्मदा शुगर्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी विवेक माहेश्वरी, नेटलिंक के अनुराग श्रीवास्तव, फ्यूज एनर्जी सप्लाई के जॉइंट एमडी पवन गर्ग, केएन ग्रुप के डायरेक्टर संजय श्रीमाल, भुवि आईटी समूह के सुब्बू नटराजन और जमना हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के श्री अभिषेक चौकसे से चर्चा की और उन्हें मध्यप्रदेश में नि:संकोच निवेश के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप, मुख्य सचिव अनुराग जैन और संबंधित विभाग के प्रमुख सचिव भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post