टीकमगढ़ में विकास का नया अध्याय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

बुंदेलखंड की सूरत और तकदीर बदलने को तैयार पहली नदी जोड़ो परियोजना  
105 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात 


भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जताया कि टीकमगढ़ की धरती पर विकास की एक नई गाथा लिखी जा रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि यहां सूखे की समस्या अब इतिहास बन जाएगी। देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना, केन-बेतवा लिंक, न केवल टीकमगढ़ बल्कि समूचे बुंदेलखंड की दशा और दिशा बदल देगी। इस महत्त्वाकांक्षी राष्ट्रीय परियोजना से न केवल सिंचाई और पेयजल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित होगी, बल्कि बिजली उत्पादन, कृषि उपज और पर्यटन क्षेत्र में भी समृद्धि आएगी। मुख्यमंत्री रविवार को टीकमगढ़ जिले की जतारा तहसील में आयोजित जन-कल्याण पर्व सह किसान सम्मेलन में बोल रहे थे।  

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टीकमगढ़ जिले के लिए 105 करोड़ 63 लाख रुपये लागत के 120 विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर किसानों को मिठाई खिलाकर आगामी 25 दिसंबर को खजुराहो में आयोजित केन-बेतवा लिंक परियोजना के भव्य भूमि-पूजन कार्यक्रम में भाग लेने का न्योता भी दिया।  

बुंदेलखंड की हरियाली और समृद्धि का संकल्प

डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। प्रधानमंत्री की अगुवाई में इस परियोजना के लिए एक लाख करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ने के स्वप्न को साकार करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए बताया कि इस परियोजना के क्रियान्वयन से बुंदेलखंड में हरियाली लौटेगी, समृद्धि आएगी और पलायन की समस्या का भी समाधान होगा।  

मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने का आह्वान किया और उपस्थित जनसमुदाय को संकल्प दिलाया कि वे खजुराहो में आयोजित भूमि-पूजन कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।  

प्रदर्शनी और स्वागत में उमड़ा जनसैलाब  

कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री ने केन-बेतवा लिंक परियोजना के मॉडल का अवलोकन किया। साथ ही, जन-कल्याण और विकास पर केंद्रित प्रदर्शनी और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल भी देखे। इस दौरान महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर और पुष्प-वर्षा के माध्यम से मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।  

इस विशेष अवसर पर वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, विधायक जतारा हरिशंकर खटीक, अमित नुना, जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता राहुल सिंह, पूर्व मंत्री राहुल सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि, लाड़ली बहनें और बड़ी संख्या में कृषक समुदाय के लोग मौजूद थे।  

Post a Comment

और नया पुराने