जबलपुर: अवैध अतिक्रमण हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने की मुहिम


जबलपुर। शहर में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुचारू बनाने के उद्देश्य से पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अवैध अतिक्रमणों को हटाने की व्यापक मुहिम शुरू की है। 

निरीक्षण और दिशा निर्देश
  
कलेक्टर दीपक सक्सेना (भा.प्र.से.) और पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने आधारताल सब्जी मंडी का निरीक्षण करते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात संगीता डामोर और नगर पुलिस अधीक्षक आधारताल प्रियंका करचाम भी मौजूद थीं। 

अभियान के तहत प्रमुख कार्यवाही  

नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने सुपर मार्केट से भार्गव चौक तक, आधारताल, महाराजपुर, रिछाई, और कमानिया क्षेत्र में सड़क किनारे लगे ठेले, गुमटियां, और अन्य अवैध अतिक्रमण हटाए। इन क्षेत्रों में दुकानदारों को यह निर्देश दिए गए कि वे दुकान का सामान सड़क तक न फैलाएं और ग्राहकों के वाहनों के लिए समुचित पार्किंग व्यवस्था करें। 

अन्य क्षेत्रों में कार्रवाई
  • - एस.डी.एम. रांझी और नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर राजेश सिंह राठौर ने घमापुर और मदार टेकरी मंडी में कार्यवाही की।  
  • - नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एच.आर. पाण्डे ने छोटी लाइन फाटक के पास फुटपाथ पर लगे अवैध ठेलों और टपरों को हटाया।  
  • इन प्रयासों से फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कर दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात को सुगम बनाने का काम किया गया।  
जनता से अपील
पुलिस अधीक्षक* सम्पत उपाध्याय ने नागरिकों से अपील की है कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए प्रशासन द्वारा की जा रही इस कार्रवाई में सहयोग करें। यह अभियान शहर के सभी मुख्य मार्गों और चौराहों पर निरंतर जारी रहेगा। 

Post a Comment

أحدث أقدم