जबलपुर। इंदिरा नगर बिलपुरा में आयोजित एक विशेष सभा में जिला कांग्रेस महासचिव सुभाष पटेल और जिला सचिव राकेश चक्रवर्ती के साथ सुनील सराठे ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने मनमोहन सिंह के योगदान को ऐतिहासिक और देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
कार्यक्रम के दौरान सुनील सराठे ने उनके नेतृत्व और सादगी भरे व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शी सोच और आर्थिक नीतियों ने भारत को वैश्विक मंच पर स्थापित किया। उपस्थित नेताओं में राजेंद्र वाल्मिक, शंकर सिंह, बाबू खान, महेश चौहान, राजेश चौधरी, संगीता सिंह, और मुकेश चक्रवर्ती शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त, मथुरा प्रसाद चौधरी, अतुल विश्वकर्मा, रमेश रजक, मोती गोटिया, राजकुमार चक्रवर्ती, राजेंद्र नायडू, बृजलाल कोरी, प्रशांत सोनी, सत्येंद्र सिंह, उषा दीदी, राजू गोटिया, अजय सिंह, मुन्ना चौधरी, मनोज खरे, अजय तिवारी और विजय चक्रवर्ती जैसे कई नेता भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए श्रद्धांजलि सभा का हिस्सा बने।
इस श्रद्धांजलि समारोह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को भावनात्मक रूप से जोड़ दिया। नेताओं ने इस अवसर पर मनमोहन सिंह की प्रेरणादायी विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
एक टिप्पणी भेजें