जबलपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति कथित अपमानजनक बयान के विरोध में, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रांझी स्थित अंबेडकर पार्क में एक जोरदार धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व प्रदेश महासचिव रामदास यादव ने किया।
श्री यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि संसद में दिए गए गृह मंत्री के बयान ने न केवल बाबा साहब अंबेडकर के सम्मान को ठेस पहुंचाई है, बल्कि यह पूरे देश के दलित, पिछड़े और शोषित वर्गों के आत्मसम्मान पर प्रहार है। कांग्रेस इस अवमानना के खिलाफ देशभर में आंदोलनरत है, और उसी कड़ी में रांझी में यह विरोध प्रदर्शन किया गया।
गूंजे नारे, मांगा इस्तीफा
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के चित्र हाथों में थामे हुए अमित शाह इस्तीफा द और अमित शाह माफी मांगो के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश यादव, नेम सिंह, और रविंद्र कुशवाहा सहित अन्य वक्ताओं ने अपने संबोधनों में भाजपा पर देश को विभाजित करने की राजनीति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब न केवल संविधान निर्माता हैं, बल्कि दलित और पिछड़े वर्गों के लिए ईश्वर तुल्य हैं। वक्ताओं ने गृह मंत्री से पूरे देश से क्षमा मांगने की मांग की, क्योंकि उनका बयान देश के सम्मान पर सीधा प्रहार है।
विशाल कार्यकर्ता समर्थन
इस प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन में शामिल प्रमुख नेताओं में निर्मल जैन, सुभाष पटेल, राजेश चौधरी, ममता सोनाने, फूलवती धुर्वे, और अन्य कई नाम शामिल हैं। इन नेताओं ने भाजपा की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि यह पार्टी दलित और शोषित समाज के अधिकारों को कुचलने का प्रयास करती है।
कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि जब तक अमित शाह सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें