जबलपुर। भारतीय रेलवे के विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) के जबलपुर मंडल के टीआरडी (ट्रैक्शन डिस्ट्रिब्यूशन) विभाग द्वारा मदन महल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में रेलवे के विद्युतीकरण के ऐतिहासिक सफर को दर्शाया गया और इस तकनीकी प्रगति के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
प्रदर्शनी में उपस्थित यात्रियों और अन्य विभागों के कर्मचारियों को टीआरडी विभाग द्वारा उपयोग किए जाने वाले आधुनिक उपकरणों और तकनीकों की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने वर्ष 2020 में 100% विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया है। विद्युतीकरण के इस कदम से रेलवे ने न सिर्फ परिचालन खर्च में कमी की है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी बड़ा योगदान दिया है। डीजल इंजनों के स्थान पर इलेक्ट्रिक इंजन का उपयोग होने से प्रदूषण में कमी आई है और भारत को 'आत्मनिर्भर भारत' के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ाने में रेलवे की अहम भूमिका रही है।
इस अवसर पर पमरे के प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर (पीसीईई) श्री मुकेश सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रमुख अतिथियों में मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा, जगराम मीणा, चेतन गुलवानी, विकास त्रिपाठी, मान सिंह मीणा, संजय सिंह, डॉ. मधुर वर्मा, सुबोध विश्वकर्मा, गौरव तंतुवाय, वीरेन्द्र रघुवंशी, हिमांशु गुप्ता, सीएल मीना और टीआरडी विभाग के समस्त स्टाफ ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि विद्युतीकरण से परिचालन की गति बढ़ी है, ईंधन की बचत हुई है और हरित ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा मिला है। इसके अलावा, यात्रियों को अब इलेक्ट्रिक ट्रेनों के माध्यम से तेज और सुविधाजनक सफर का लाभ मिल रहा है।
इस प्रदर्शनी ने रेलवे के इतिहास और उसकी भविष्य की योजनाओं को यात्रियों के सामने प्रस्तुत किया। रेलवे के विद्युतीकरण की इस उपलब्धि को भारत की विकास यात्रा का अहम अध्याय माना जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें