जबलपुर। शरद यादव विचार मंच के तत्वावधान में 12 जनवरी 2025 को जबलपुर में पूर्व सांसद एवं समाजवादी नेता शरद यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम डॉ. अंबेडकर चौक के समीप ललित उद्यान में स्थित शरद यादव की प्रतिमा स्थल पर दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा।
श्री शरद यादव को जबलपुर के विकास में उनके योगदान के लिए मंडल मसीहा के रूप में याद किया जाता है। उन्होंने जबलपुर को रेलवे जोन, बरगी बांध परियोजना, नहरों का विस्तार, डुमना हवाई अड्डे का विकास, गोंदिया छोटी रेल लाइन को बड़ी लाइन में बदलने, एफसीआई क्षेत्रीय जोन की स्थापना और कई नई रेल गाड़ियां देने जैसे महत्वपूर्ण विकास के कार्य कराये। उनके कार्यकाल में क्षेत्र के किसानों, मजदूरों, छात्रों, युवाओं और महिलाओं के अधिकारों के लिए भी उन्होंने सदैव संघर्ष किया।
शरद यादव विचार मंच के प्रमुख सदस्यों में रामरतन यादव, धनश्याम यादव, बैजनाथ कुशवाहा, राधेश्याम अग्रवाल, नोखे लाल प्रजापति, इन्द्रकुमार पटेल, किशोरीलाल भलावी, धर्मेन्द्र कुशवाहा, सुधीर शर्मा सीताराम पटेल, रामकुमार पटेल, देवेन्द्र यादव, रमेश रजक, इशरत अली, अरविंद पैगवार, राजेंद्र तेकाम, अरविन्द पांडेय, श्रीमती ज्ञानवती वर्मा, इंद्र कुमार कुलस्ते, बालकृष्ण उईके, अनुराग सिंह, एड. नरेश चक्रवर्ती, अनुराग सिंह, प्रमोद सेन, तजिंदर सिंह सिंह टीटू, मुरारीलाल चक्रवर्ती, सुन्दर बाबा, दयाल चंद यादव, धनश्याम चक्रवर्ती, बालमुकुंद यादव, संजय जैन, राहुल चौधरी, वृन्दावन वर्मा, प्रशांत चौरसिया आदि ने लोगों से उपस्थिति की अपील की है सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नागरिकों से इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।
कार्यक्रम के दौरान शरद यादव के आदर्शों और उनके द्वारा किए गए जनहित कार्यों पर चर्चा होगी। मंच के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन शरद यादव के समाजवादी विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराने का अवसर होगा।
إرسال تعليق