सड़कों की मरम्मत और स्वच्छता कार्यों में आएगी तेजी: निगमायुक्त प्रीति यादव
सड़कों की मरम्मत में होगी क्रांतिकारी बदलाव
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि 18 टन जीवीडब्ल्यू ट्रक चेसिस पर निर्मित अत्याधुनिक पॉट-पेंच रिपेयरिंग मशीनें सड़कों की मरम्मत को अधिक तेज, प्रभावी और व्यवस्थित बनाएंगी। ये मशीनें सड़कों के गड्ढों को एयर प्रेशर से साफ करते हुए इमल्शन की कोटिंग और एग्रीगेट के साथ मिक्सिंग कर तुरंत मरम्मत कार्य करने में सक्षम हैं। इनसे मरम्मत के तुरंत बाद यातायात भी सुचारू रूप से चालू किया जा सकता है।
मशीनों की विशेषताएं
- 950 लीटर क्षमता का एस्फाल्ट इमल्शन टैंक
- 4.5 क्यूबिक मीटर का हॉपर
- एकीकृत नोजल से निर्धारित प्रेशर पर मरम्मत स्प्रे
- रात में कार्य के लिए लाइटिंग सिस्टम
- इमल्शन को गर्म और उचित तापमान पर मिक्स करने की सुविधा
स्वच्छता कार्यों को मिलेगा बल
आईडीबीआई बैंक द्वारा प्रदाय किए गए 12 सीएनजी चलित टिपर वाहनों से शहर की सफाई व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। ये वाहन कचरे के संग्रहण और निपटान में सहायता करेंगे, जिससे स्वच्छता कार्यों की गति तेज होगी।
हरी झंडी दिखाकर होंगे रवाना
19 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, विभाग प्रभारी श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, एमआईसी सदस्य डॉ. सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी, विवेकराम सोनकर, श्रीमती रजनी कैलाश साहू और निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर कार्यों के लिए रवाना करेंगे।
निगमायुक्त की टिप्पणी
श्रीमती प्रीति यादव ने कहा कि यह आधुनिक मशीनें और टिपर वाहन शहर की सड़कों को बेहतर बनाने और स्वच्छता कार्यों को तीव्र गति देने में सहायक होंगे। इनसे समय और श्रम दोनों की बचत होगी, जिससे कार्यों में अधिक दक्षता आएगी।
यह पहल जबलपुर नगर निगम के आधारभूत ढांचे और स्वच्छता व्यवस्था में एक बड़ा कदम है।
إرسال تعليق