अब दर्शन चौक से गुरंदी बाजार तक नहीं होगा जलभराव – महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने 85 लाख रुपये की लागत से आरसीसी नाला निर्माण का शुभारंभ किया
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू |
महापौर बोले— बारिश में पानी की समस्या होगी खत्म, 85 लाख रुपये की लागत से बनेगा आरसीसी नाला
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि वर्षों से नागरिकों को परेशान करने वाली जलभराव की समस्या को सुलझाने के लिए दर्शन चौक से गुरंदी बाजार तक 85 लाख रुपये की लागत से आरसीसी नाला निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इस नाले के निर्माण से बारिश के दिनों में सड़क पर पानी भरने की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
35 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित शिव-पार्वती वाटिका जनता को समर्पित
महापौर ने जानकारी दी कि मदन मोहन मालवीय वार्ड में 35 लाख रुपये की लागत से विकसित की गई शिव-पार्वती वाटिका का लोकार्पण किया गया है। यह उद्यान स्थानीय निवासियों के लिए मनोरंजन और प्रकृति से जुड़ने का एक सुंदर स्थान बनेगा।
घमापुर चौक से फूटाताल तक 40 लाख रुपये की लागत से सड़क डामरीकरण कार्य प्रारंभ
महापौर ने बताया कि घमापुर चौक से बिजासन मंदिर होते हुए फूटाताल तक 40 लाख रुपये की लागत से सड़क के डामरीकरण का कार्य भी शुरू हो गया है। इस सड़क निर्माण से क्षेत्र के निवासियों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी, जो लंबे समय से जर्जर सड़क के कारण परेशानी झेल रहे थे।
भॅंवरताल और कटंगी बायपास पर 18-18 लाख रुपये की लागत से बने नवनिर्मित सुलभ कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन
महापौर ने बताया कि भॅंवरताल पार्क और कटंगी बायपास चौराहा पर 18-18 लाख रुपये की लागत से दो सुलभ कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है, जिन्हें आज लोकार्पित कर दिया गया। इन सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण से स्थानीय नागरिकों और यात्रियों को स्वच्छता सुविधाएं बेहतर मिलेंगी।
भरतीपुर सामुदायिक भवन का होगा जीर्णोद्धार
महापौर ने यह भी बताया कि भरतीपुर स्थित सामुदायिक भवन का 12 लाख रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा। यह सामुदायिक भवन क्षेत्रीय कार्यक्रमों और सामाजिक आयोजनों के लिए बेहतर स्थान के रूप में उपयोग किया जाएगा।
इस मौके पर गोवर्धन कश्यप, विमल राय, अविनाश चमकेल, ऋषि सोनकर, अमित यादव, मनीष अग्रहरि, रंजीत ठाकुर, रामराज पटेल, सुशील पटेल, अंकित पटेल, सरिता ठाकुर, सुमित रानी शर्मा, उषा चौधरी समेत अनेक स्थानीय निवासी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
महापौर ने कहा कि ये विकास कार्य नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही जरूरतों को पूरा करने के लिए किए जा रहे हैं। उन्होंने स्थानीय निवासियों से इन सुविधाओं की देखरेख में सहयोग की अपील की।
إرسال تعليق