मीरगंज से भेड़ाघाट तक 20 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी सड़क: मंत्री राकेश सिंह

भेड़ाघाट के पर्यटन विकास को मिलेगा नया आयाम, सड़कें समृद्धि की प्रतीक: मंत्री

जबलपुर। मीरगंज से भेड़ाघाट तक 20 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह घोषणा प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने भेड़ाघाट रेस्ट हाउस परिसर में आयोजित एक समारोह में की। उन्होंने बताया कि यह सड़क भेड़ाघाट क्षेत्र के पर्यटन विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे स्थायी वित्तीय समिति से मंजूरी मिल गई है। कार्यक्रम में उन्होंने 5 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भेड़ाघाट के विकास में सड़कें प्रमुख भूमिका निभाएंगी। उन्होंने भेड़ाघाट रेस्ट हाउस के विस्तार की भी घोषणा की, जिसके तहत दो अतिरिक्त कक्ष, सभाकक्ष और एक स्वीट रूम बनाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी के आश्रम तक जाने वाली सड़क को 'ब्रह्मर्षि बावरा मार्ग' नाम देने की घोषणा की।


विकास कार्यों को नई गति: भेड़ाघाट से सिहोदा तक सड़कों का भूमिपूजन

कार्यक्रम के दौरान 1.75 करोड़ रुपये की लागत से भेड़ाघाट रेस्ट हाउस का विस्तार, 86 लाख रुपये की लागत से साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी के आश्रम तक सड़क निर्माण और 2.50 करोड़ रुपये की लागत से सिहोदा, नीमखेड़ा और आमा हिनौता मार्ग के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री नीरज सिंह ने कहा कि जबलपुर को महानगर का स्वरूप देने में मंत्री श्री राकेश सिंह का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा, "फ्लाईओवर, रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण, एयरपोर्ट विस्तार और रिंग रोड जैसी परियोजनाएं उनके प्रयासों का ही नतीजा हैं। अब मंत्री बनने के बाद वे इन विकास कार्यों को और गति दे रहे हैं।"


ग्वारी में 5 करोड़ की लागत से विकास कार्यों का भूमिपूजन

मंत्री श्री सिंह ने न्यू भेड़ाघाट के ग्राम ग्वारी में 5 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का भी भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि पहले गांव की सड़कें इतनी खराब थीं कि वाहन आते ही खराब हो जाते थे। लेकिन अब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गांव-गांव तक सड़कों का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "अच्छी सड़कें समृद्धि का प्रतीक हैं।" सड़कें बनती हैं, तो स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, धार्मिक और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है।


जबलपुर में बन रहा है 4 हजार करोड़ का रिंग रोड

अपने संबोधन में मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जबलपुर में 4 हजार करोड़ रुपये की लागत से 116 किलोमीटर का रिंग रोड बनाया जा रहा है। इस परियोजना में नर्मदा नदी पर दो भव्य पुल भी बनाए जाएंगे और लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से जबलपुर का तेजी से विकास होगा और यह क्षेत्र व्यापार और पर्यटन के लिए एक प्रमुख केंद्र बनेगा।


बरगी में नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए बनेगा आश्रय स्थल

मंत्री श्री सिंह ने बरगी विधानसभा क्षेत्र में 4.92 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम डोडा से कोहानी पहुंच मार्ग के निर्माण का भूमिपूजन भी किया। साथ ही, नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए आश्रय स्थल बनाने की भी घोषणा की।


चरगवां रोड पर शिव महापुराण कार्यक्रम में हुए शामिल

कार्यक्रम के बाद मंत्री श्री सिंह चरगवां रोड स्थित नानाखेड़ा ग्राम पंचायत के त्रिशूल वेद में आयोजित शिव महापुराण में शामिल हुए। यहां उन्होंने पुराण स्थल तक गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने की घोषणा की।


सड़कें केवल मार्ग नहीं, समृद्धि का प्रतीक: मंत्री

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सड़कें केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि समृद्धि का प्रतीक होती हैं। जहां अच्छी सड़कें होती हैं, वहां विकास तेजी से होता है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से जबलपुर में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं और आने वाले समय में शहर के विकास मॉडल की सराहना अन्य शहर भी करेंगे।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा मुकेश गोटिया, नगर परिषद अध्यक्ष श्री चतुर सिंह, पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल तिवारी, और क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم