महाकुंभ मेला 2025: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जबलपुर से बरगवां तक स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू


जबलपुर। महाकुंभ मेला 2025 के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था और उनकी सुगम यात्रा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने जबलपुर से बरगवां के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा की है। यह ट्रेन 17 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक प्रतिदिन चलेगी, जिससे महाकुंभ के लिए यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।

रेल प्रशासन के मुताबिक, इस विशेष ट्रेन का उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और किफायती यात्रा प्रदान करना है। इस दौरान भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित रहेगी, जिससे सामान्य यात्रियों को भी आसानी से यात्रा करने का अवसर मिलेगा।

प्रमुख जानकारी: ट्रेन का समय और ठहराव

सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि यह ट्रेन गाड़ी संख्या 05609 जबलपुर से सुबह 05:15 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 13:30 बजे बरगवां पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05610 बरगवां से दोपहर 14:35 बजे रवाना होगी और रात 23:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

इस स्पेशल ट्रेन का प्रमुख ठहराव सिहोरा, कटनी साउथ, कटंगी खुर्द, लखखेरा, सल्हना, पिपरिया कला, खन्ना बंजारी, महरोई, दमोय, विजय सोता, बारा, छतैनी, ब्यौहारी, दुबरी कला, कंचनपुर रोड, जोबा, मंडवासग्राम, शंकरपुर भदौरा, निवास रोड,भरसेंडी, सुरसईघाट झारा, सरई ग्राम, गजरा बहरा, देवरा ग्राम, मझौली स्टेशनों पर रहेगा।

श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन की शुरुआत महाकुंभ के दौरान भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई है। इस सेवा से दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के महाकुंभ में हिस्सा ले सकेंगे।

रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और रेलवे स्टेशनों पर भीड़ से बचने के लिए निर्धारित समय पर प्लेटफार्म पर पहुंचे।

Post a Comment

أحدث أقدم