21 जनवरी से शुरू होगी श्रीमती निम्मी देवी रोहाणी आशीर्वाद कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

केन्ट विधानसभा क्षेत्र की टीमें 15 जनवरी तक कर सकती हैं आवेदन

दादी श्रीमती निम्मी देवी रोहाणी

जबलपुर। केन्ट विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी की दादी श्रीमती निम्मी देवी रोहाणी की स्मृति में आयोजित होने वाली आशीर्वाद कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता इस साल 21 जनवरी से शुरू होगी। यह प्रतियोगिता 25 जनवरी तक चलेगी। आयोजन वेस्टलैंड खमरिया ग्राउंड में किया जाएगा।

प्रतियोगिता में केवल केन्ट विधानसभा क्षेत्र की क्रिकेट टीमें भाग ले सकती हैं। इच्छुक टीमों को आवेदन 15 जनवरी तक जमा करना अनिवार्य है। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए खिलाड़ी निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
📞 9424813444, 7999847571, 9329023768, 8120466786, 9303628835।

प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता में क्षेत्रीय युवा खिलाड़ियों को अपने क्रिकेट कौशल को दिखाने का सुनहरा अवसर मिलता है। विधायक अशोक रोहाणी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है।

इस टूर्नामेंट में स्थानीय खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, और ग्राउंड को भी मैचों के लिए तैयार किया जा रहा है।

प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। साथ ही, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को भी सम्मानित किया जाएगा।

आयोजकों ने क्षेत्र की सभी टीमों से अधिक संख्या में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

Post a Comment

और नया पुराने