धार्मिक संतों के आशीर्वाद से शुभारंभ
इस पुण्य आयोजन का शुभारंभ आचार्य श्री समयसागर महाराज के पावन आशीर्वाद और मुनि श्री संभवसागर महाराज एवं आर्यिका विमलमति माताजी के मंगल सान्निध्य में हुआ। दोपहर 1 बजे तमरहाई स्कूल में मुख्य कार्यक्रम आरंभ हुआ। साथ ही जिले के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में जनप्रतिनिधियों ने इस आयोजन को संपन्न कराया।
उल्लेखनीय अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
स्वर्ण प्राशन संस्कार के इस ऐतिहासिक आयोजन में महाकोशल प्रांत प्रचारक ब्रजकांत, कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, विधायक सुशील तिवारी, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, और नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
पूर्व राज्यमंत्री शरद जैन और सीए अखिलेश जैन भी इस आयोजन के दौरान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
आयुर्वेदिक सुरक्षा का ऐतिहासिक अभियान
इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देना और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को आमजन तक पहुंचाना था। आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रथम समाधि दिवस पर आयोजित यह संस्कार बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति समाज की जिम्मेदारी को निभाने का एक अनुकरणीय प्रयास रहा।
इस महत्त्वपूर्ण पहल के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी एक प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिसमें इस आयोजन को दुनिया का सबसे बड़ा स्वर्ण प्राशन वितरण कार्यक्रम के रूप में दर्ज कराने का प्रयास होगा।
समाजसेवा की अनुकरणीय पहल: राकेश सिंह
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने रामलीला मैदान, गढ़ा में आयोजित स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि जैन समाज द्वारा किया गया यह प्रयास समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगा। उन्होंने इस पहल को बच्चों को स्वस्थ बनाने की दिशा में पवित्र और प्रेरणादायी पहल बताया।
राकेश सिंह ने अपने हाथों से पांच बच्चों को स्वर्ण प्राशन की खुराक पिलाई और कहा,
यह संस्कार बच्चों को निरोगी बनाएगा और उनके भीतर एक मजबूत स्वास्थ्य का आधार तैयार करेगा।
कोरोना काल ने सिखाया सबक: सांसद आशीष दुबे
सांसद आशीष दुबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी ने यह साबित किया कि बच्चों की इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण वे जल्दी संक्रमण की चपेट में आते हैं।
उन्होंने कहा,
जैन समाज ने इस अनुभव से सीख लेते हुए लाखों बच्चों को स्वर्ण प्राशन संस्कार के माध्यम से एक नया जीवनदायी उपहार दिया है, जो उनकी शारीरिक क्षमता को मजबूत करेगा।
स्वच्छ और स्वस्थ जबलपुर का सपना: महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने ज्ञानोदय विद्यापीठ, गढ़ा में बच्चों को स्वर्ण प्राशन की खुराक पिलाते हुए कहा,
आचार्य विद्यासागर महाराज की स्मृति दिवस पर इससे बेहतर श्रद्धांजलि और कुछ नहीं हो सकती।
उन्होंने कहा कि एक स्वच्छ और स्वस्थ जबलपुर का सपना तभी साकार होगा जब हमारे बच्चे निरोगी होंगे।
आचार्य विद्यासागर का दूरदर्शी दृष्टिकोण: विधायक सुशील तिवारी
विधायक सुशील तिवारी ने कहा,
आचार्य विद्यासागर जी केवल जैन समाज के ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के मार्गदर्शक संत थे। उनका उद्देश्य हमेशा नवपीढ़ी का सर्वांगीण विकास रहा है।
उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के पुनर्जागरण के पीछे उनका एक सुदूर दृष्टिकोण था, जिसमें बच्चों के मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक विकास को प्राथमिकता दी गई।
समर्पित कार्यकर्ताओं का सम्मान
कार्यक्रम के संयोजक और विधायक अभिलाष पांडे ने इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे कार्यकर्ताओं का सम्मान किया।
उन्होंने कहा,
मुझे गर्व है कि मैं इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बना और मुझे संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। मैं ऐसे समाजसेवा के कार्यों में हरसंभव सहयोग देता रहूंगा।
एक टिप्पणी भेजें