31 करोड़ की लागत से कामकाजी महिलाओं को मिलेगा सुविधायुक्त हॉस्टल, मेयर इन काउंसिल ने दी स्वीकृति


जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह "अन्नू" की अध्यक्षता में आयोजित मेयर इन काउंसिल की बैठक में शहर के विकास कार्यों को नई गति प्रदान करने वाले कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस बैठक में कामकाजी महिलाओं के लिए एक विशेष सौगात के रूप में 31 करोड़ रुपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया। यह निर्णय महिलाओं के लिए सुरक्षित और सुसज्जित निवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी। बैठक में तय किया गया कि इस प्रोजेक्ट की निविदा प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

महापौर ने इस अवसर पर कहा कि कामकाजी महिलाओं को एक ऐसा ठिकाना मिलना आवश्यक है, जहां वे सुरक्षित वातावरण में अपने दैनिक कार्यों को सुचारू रूप से कर सकें। यह हॉस्टल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया जाएगा।
  • शहर की सफाई व्यवस्था में बड़ा सुधार: अब होंगे 6 गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन
महापौर ने बताया कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए 6 गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन को अधिक कुशल बनाने के लिए नगर निगम की गाड़ियों का रूट मैप बेहतर किया जाएगा ताकि कम समय में अधिक कचरे का संग्रहण किया जा सके। इससे डीजल खपत में भी कमी आएगी और स्वच्छता अभियान में गति आएगी।
अभी तक 4 ट्रांसफर स्टेशन सुचारू रूप से कार्यरत हैं। एक नए स्टेशन के लिए निविदा जारी हो चुकी है, जबकि एक अन्य प्रस्ताव को आज की बैठक में स्वीकृति दी गई। महापौर ने यह भी संकेत दिया कि आवश्यकता पड़ने पर अन्य इलाकों में भी नए स्टेशन स्थापित किए जा सकते हैं, जिससे सफाई व्यवस्था को और उन्नत किया जा सके।
  • चार नई एजेंसियों को सौंपा गया सफाई का जिम्मा
शहर में सफाई कार्यों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए 4 नई एजेंसियों को भी कार्य सौंपे गए हैं। महापौर ने कहा कि इन एजेंसियों के साथ अनुबंध करने से विभिन्न इलाकों में सफाई व्यवस्था में निरंतरता और गुणवत्ता सुनिश्चित होगी।

तीन प्रमुख मार्गों का नामकरण – ऐतिहासिक धरोहर को सम्मान
  • मेयर इन काउंसिल की बैठक में तीन महत्वपूर्ण मार्गों के नामकरण को भी मंजूरी दी गई।
  • आशीष हॉस्पिटल से मदन महल रेलवे स्टेशन मार्ग को श्री शरदचंद्र तिवारी मार्ग नाम दिया गया।
  • राइट टाउन स्थित धर्मायतन जैन मंदिर के मार्ग को भगवान श्री महावीर स्वामी मार्ग नामित किया गया।
  • करमेता-पाटन रोड पर स्थित ज्ञानायतन जैन मंदिर के प्रवेश मार्ग को भगवान श्री आदिनाथ स्वामी मार्ग के रूप में जाना जाएगा।
  • महापौर ने कहा कि इन मार्गों के नामकरण से स्थानीय धरोहरों को पहचान मिलेगी और शहर की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित किया जाएगा।
लीज मामलों में भी बैठक में हुई चर्चा
बैठक में लीज से जुड़े विभिन्न प्रकरणों पर भी विस्तृत चर्चा की गई और कई मामलों में अनापत्ति प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। महापौर ने कहा कि लीज के प्रकरणों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है ताकि लंबित मामलों को शीघ्रता से हल किया जा सके।

महापौर जगत बहादुर सिंह "अन्नू" ने कहा, 
महापौर जगत बहादुर सिंह "अन्नू" ने कहा कि जबलपुर तेजी से महानगर बनने की दिशा में अग्रसर है। शहर में चल रहे विकास कार्यों की गति को और तेज करने के लिए निगम प्रशासन पूरी तन्मयता से जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और अन्य विकास योजनाओं के क्रियान्वयन से शहर में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार हो रहा है, जो यहां के नागरिकों के जीवनस्तर को बेहतर बनाएगा।

बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस बैठक में मेयर इन काउंसिल के सदस्य डॉ. सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी, विवेकराम सोनकर, अंशुल राघवेंद्र यादव, रजनी कैलाश साहू और नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव के साथ-साथ अपर आयुक्त वी.एन. बाजपेयी, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, उपायुक्त पी.एन. सनखेरे, और स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल भी मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने