डॉ. जाकिर हुसैन वार्ड में आयोजित हुआ कल्याणकारी शिविर
जबलपुर। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत एक महत्त्वपूर्ण शिविर का आयोजन संभाग क्रमांक 14, विजयनगर क्षेत्र के डॉ. जाकिर हुसैन वार्ड स्थित नई बस्ती ग्राउंड पर किया गया। इस शिविर में प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी विस्तृत जानकारियाँ प्रदान की गईं, जिनसे लाभ लेने के लिए स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी।
नगर निगम के अधिकारियों ने शिविर में उपस्थित हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ उठाने की प्रक्रिया से अवगत कराया। योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए मौके पर ही आवश्यक प्रमाण-पत्र और दस्तावेज वितरित किए गए।
वार्ड पार्षद ने किए योजनाओं के लाभ वितरित
इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती मुकिमा याकूब अंसारी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत एक लाभार्थी को ₹20,000 का चेक प्रदान किया। इसके साथ ही तीन पेंशन लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। शिविर में संबल योजना के तहत चार लोगों को पंजीकरण प्रमाण-पत्र सौंपा गया।
इसके अतिरिक्त, 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लाड़ली लक्ष्मी योजना और मातृ वंदना योजना के फॉर्म जमा किए।
शिविर में दर्ज हुए 189 आवेदन, 350 से अधिक हितग्राही हुए उपस्थित
इस शिविर में 350 से अधिक लाभार्थी पहुँचे, जिन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत 189 आवेदन प्रस्तुत किए। अधिकारियों ने सभी प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाने का आश्वासन दिया।
शिविर में भाजपा मंडल अध्यक्ष अकील अहमद, समाजसेवी असगर अंसारी, अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह, संभागीय अधिकारी सुदीप पटेल, शिविर प्रभारी मन्नू पटेल, योजना लिपिक राजेश चौधरी और श्रीमती लक्ष्मी परस्ते समेत अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
إرسال تعليق