जबलपुर। रांझी क्षेत्र अंतर्गत स्थित शारदानगर, रामनगर , शांति नगर, उदयनगर, गोकलपुर क्षेत्र में लगभग 37 हेक्टेयर भूमि ( 93 एकड़ भूमि) का टीएनसीपी की मद परिवर्तन हो रहा है जिससे लगभग 2016परिवारों तथा 10000 लोगों को लाभ प्राप्त होगा। जिसके संबंध में टीएनसीपी एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान विधायक अशोक रोहाणी, दामोदर सोनी एमआईसी सदस्य, विधायक प्रतिनिधि सचिन जैन सहारा सावित्री ठाकुर, पुष्पराज सिंह सेंगर, अनुराग दाहिया पार्षद संतोषी ठाकुर पार्षद ठाकुर पुष्पराज सेंगर, एलएन रावत, रघुवीर सिंह मरावी एसडीएम, टीएण्डसीपी से विपुलमाहुले उपसंचालक, राजीव मिश्रा तहसीलदार उपस्थित रहे।
गोकलपुर क्षेत्र में लगभग 37 हेक्टेयर भूमि का मद परिवर्तन
अक्षर सत्ता
0
إرسال تعليق