दो दुकानों पर पहली बार हुई तालाबंदी, लंबे समय से बकाया राशि नहीं जमा करने वालों पर गिरी गाज
तीन दुकानों पर हुआ ताला जड़ने का आदेश, प्रीमियम न चुकाने वालों को अंतिम चेतावनी
जबलपुर। नगर निगम ने नया बाजार मार्केट के अवैध कब्जों और बकाया वसूली को लेकर निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर सख्त कदम उठाए हैं। करीब 40 करोड़ रुपये की बकाया राशि की वसूली के लिए कई दुकानदारों के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई की गई।
इस अभियान के दौरान अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी और बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि निगमायुक्त के निर्देशानुसार सभी दुकानदारों को बार-बार नोटिस जारी किया गया था, परंतु कई दुकानदारों ने बकाया राशि जमा करने में रुचि नहीं दिखाई। नतीजतन, अब उन पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
- अतिरिक्त निर्माण हटाने की चेतावनी, दुकानों पर लगी तालाबंदी
श्री बाजपेयी ने जानकारी दी कि दुकान क्रमांक 1 से 65 के सभी दुकानदारों को अतिरिक्त निर्माण के नियमितीकरण और प्रीमियम राशि जमा करने के लिए कई बार मौखिक रूप से समझाइश दी गई थी। बावजूद इसके कुछ दुकानदारों ने भुगतान नहीं किया।
कार्रवाई के तहत दुकान क्रमांक 1 के मालिक लोकनारायण शर्मा, दुकान क्रमांक 32 के गुलशनराय माखन, और दुकान क्रमांक 33 के प्रमोद पटेरिया की दुकानों पर तालाबंदी कर उन्हें सील कर दिया गया।
- अवैध निर्माण गिराया गया, कुछ दुकानदारों ने दिया चेक
इसी कड़ी में दुकान क्रमांक 3 के मालिक पुरुषोत्तम साहू और दुकान क्रमांक 8/1 के चिरौंजी लाल रजक के अतिरिक्त निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं, दुकान क्रमांक 6 के मालिक चतुर्भुज पांडे और दुकान क्रमांक 9 की मालिक श्रीमती शीला शर्मा ने कार्यवाही के दौरान 5-5 लाख रुपये के चेक नगर निगम को सौंपे।
- सख्त निर्देश: निर्धारित समयसीमा में जमा करें राशि
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सभी दुकानदारों को प्रीमियम राशि जल्द से जल्द जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। जो दुकानदार 1-2 लाख रुपये की आंशिक राशि जमा कर चुके हैं, उनकी दुकानों को भी हटाने की कार्रवाई की जाएगी यदि पूरी राशि जमा नहीं की गई।
नगर निगम ने यह भी कहा है कि दुकानदार अपने अतिरिक्त निर्माण को स्वयं हटा लें। निर्धारित समयसीमा के बाद नगर निगम द्वारा जबरन निर्माण हटाने की कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित दुकानदार की होगी।
- पुलिस प्रशासन का सहयोग, नगर निगम का सख्त रुख
इस कार्रवाई में सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर, भवन शाखा के सहायक यंत्री मनीष तड़से, और पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे। पूरे अभियान में पुलिस ने नगर निगम को हरसंभव सहयोग प्रदान किया।
नगर निगम के इस सख्त रुख से बाजार के अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। अब नगर निगम की आगामी कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
إرسال تعليق