राजीव गांधी वार्ड में राम जानकी मंदिर के समीप हुआ आयोजन
जबलपुर। शहर के राजीव गांधी वार्ड में स्थित राम जानकी मंदिर के प्रांगण में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत एक विशाल शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सैकड़ों नागरिक पहुंचे। नगर निगम के अधिकारियों ने शिविर में उपस्थित हितग्राहियों को योजनाओं की गहन जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ दिलवाया।शिविर में एक ही स्थान पर अनेक योजनाओं का लाभ प्राप्त कर हितग्राहियों के चेहरे पर प्रसन्नता की चमक स्पष्ट दिखाई दी। यह शिविर सरकार द्वारा नागरिकों के जीवनस्तर को उन्नत करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियानों का सटीक उदाहरण साबित हुआ। केंद्र एवं राज्य सरकारें मिलकर यह सुनिश्चित कर रही हैं कि हर जरूरतमंद व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के पहुंचे।
436 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान
कार्यक्रम के मुख्य चरण में उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अभिलाष पांडे और वार्ड पार्षद श्रीमती मधुबाला ने शिविर में उपस्थित 436 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, संबल पंजीयन, आयुष्मान कार्ड, अनुग्रह सहायता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन तथा अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ प्रदान किया।
इस अवसर पर अनेक लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड और संबल योजना के तहत सहायता राशि भी प्रदान की गई। उपस्थित नागरिकों ने अपने-अपने अनुरूप योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सरकार के प्रयासों की सराहना की।
महिलाओं के लिए विशेष उपहार वितरण और सांस्कृतिक प्रस्तुति
कार्यक्रम के दूसरे चरण में विधायक डॉ. अभिलाष पांडे और वार्ड पार्षद श्रीमती मधुबाला ने उपस्थित महिलाओं को तिल संक्रांति के अवसर पर चूड़ियों का वितरण किया। इसके साथ ही तिल के लड्डुओं का वितरण भी किया गया, जो संक्रांति पर्व की परंपरा को प्रोत्साहित करता है।
महिला बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं द्वारा भजन-संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसने माहौल को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रंग से भर दिया।
सम्माननीय अतिथियों की उपस्थिति
शिविर में पूर्व पार्षद श्रीराम शुक्ला, मंदिर समिति के अध्यक्ष भावेश पांडे, वरिष्ठ कार्यकर्ता पवन गुप्ता, शंकर श्रीवास्तव और शैलेन्द्र सिंह ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। नगर निगम के संभागीय अधिकारी सत्येंद्र चक्रवर्ती और विमल नामदेव भी शिविर में अपनी सेवाएं देने के लिए उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें