माल लदान से जबलपुर रेल मंडल ने 9 माह में अर्जित किए 2625.74 करोड़ रुपये, वाणिज्यिक आय में बनाया रिकॉर्ड



जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल ने माल लदान के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के शुरुआती 9 महीनों (1 अप्रैल 2024 से 31 दिसंबर 2024) में माल ढुलाई से कुल 28.16 मिलियन टन माल लदान कर 2625.74 करोड़ रुपये की वाणिज्यिक आय अर्जित की है। यह आय पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में सबसे अधिक है।

मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने लगातार प्रयास कर यह उपलब्धि हासिल की है। मंडल ने माल लदान की प्रक्रिया को सरल और तेज़ बनाते हुए व्यापारियों को बेहतर सेवाएं प्रदान की हैं, जिससे माल ढुलाई में तेजी आई है और राजस्व में वृद्धि हुई है।
  • शिकायत रहित सेवा और यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान
जबलपुर रेल मंडल ने न केवल माल ढुलाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, बल्कि अपने सभी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए सुविधाओं में भी लगातार सुधार कर रहा है। मंडल व्यापारियों और उद्योगपतियों को शिकायत रहित सेवा प्रदान करने के प्रति कृत संकल्प है।

रेल मंडल के अधिकारियों का कहना है कि माल लदान को बढ़ाने के लिए व्यापारियों से नियमित संपर्क किया जा रहा है। विभिन्न कंपनियों को आकर्षित करने और माल ढुलाई के लिए नई योजनाओं को लागू किया जा रहा है। इन प्रयासों के कारण मंडल को लगातार रेल राजस्व में वृद्धि हो रही है।

Post a Comment

और नया पुराने