शहर की तरक्की को लेकर मंत्री ने दिए ठोस आश्वासन, विधायक रोहाणी ने सौंपा आग्रह पत्र


जबलपुर। शहर को विकसित महानगर की पहचान दिलाने और नवीनतम सुविधाओं से लैस करने के लिए केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी निरंतर प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने भोपाल में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की। बैठक के दौरान शहर के बहुआयामी विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसके अंतर्गत विधायक रोहाणी ने मंत्री को एक विस्तृत मांग पत्र भी सौंपा।

इस मुलाकात में प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित भुगतानों का मामला उठाया गया। विधायक रोहाणी ने इस बात पर जोर दिया कि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को दी जाने वाली किस्तें कई महीनों से रुकी हुई हैं, जिसके कारण हितग्राहियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि इन किस्तों का आवंटन तुरंत शुरू किया जाए ताकि योजना का उद्देश्य साकार हो सके।

इसके अतिरिक्त, जल-मल प्रबंधन परियोजना के तहत अधूरे पड़े सीवर कार्यों को शीघ्रता से पूरा कराने पर भी ध्यान आकृष्ट किया गया। शहर में बेहतर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अमृत 2.0 योजना को भी जल्द शुरू करने की मांग की गई। रोहाणी ने इस बात पर बल दिया कि शहर के आधारभूत ढांचे को सुधारने के लिए इन परियोजनाओं का समय पर कार्यान्वयन अत्यंत आवश्यक है।

बैठक के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधायक अशोक रोहाणी को यह विश्वास दिलाया कि शहर के विकास के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। मंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि शहरी क्षेत्र के सभी लंबित कार्य शीघ्रता से पूरे किए जाएं, ताकि नागरिकों को सुविधाजनक जीवनयापन मिल सके।

विधायक रोहाणी ने मंत्री विजयवर्गीय को नगर की कई अन्य जरूरतों से भी अवगत कराया, जिनमें सड़क विकास, सफाई व्यवस्था, और सार्वजनिक सुविधाओं में सुधार जैसे मुद्दे शामिल थे। मंत्री ने सभी बिंदुओं पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार शहरी विकास कार्यों में तेजी लाने और आवश्यक धन आवंटित करने के लिए तत्पर है।

Post a Comment

और नया पुराने