जबलपुर। ललपुर जलप्रदाय योजना के तहत जलशोधन संयंत्र की पाइप लाइन में लीकेज सुधार कार्य किए जाने के कारण आज 7 जनवरी की शाम और कल 8 जनवरी को सुबह और शाम की जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि रेतनाका क्षेत्र में 750 मिमी व्यास की मुख्य पाइप लाइन में लीकेज ठीक करने का काम किया जाएगा, जिसके चलते कई प्रमुख क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित होगी।
जलशोधन संयंत्र से पानी भरने वाली टंकियों से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में हाथीताल, भंवरताल, श्रीनाथ, टाउन हॉल, बादशाह हलवाई मंदिर, गुप्तेश्वर, पीएसएम, फूटाताल, ललपुर, ग्वारीघाट, भीमनगर, शारदा नगर, एसबीआई कॉलोनी, सिविल लाइन, सिद्ध बाबा, दंगल मैदान, मदार छल्ला, भोला नगर, करिया पाथर, कटंगा, कुर्ली हिल, तिलहरी और नया गांव शामिल हैं।
इस असुविधा के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’, एमआईसी सदस्य एवं जल प्रभारी दामोदर सोनी और नगर निगमायुक्त प्रीति यादव ने खेद व्यक्त किया है।
एक टिप्पणी भेजें