असिस्टेंट प्रोफेसर सरिता सिंह |
जबलपुर। श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, जबलपुर की असिस्टेंट प्रोफेसर सरिता सिंह को सीएसआर एण्ड इम्पैक्ट ऑफ गवर्नमेंट डिरेक्टिवेस विथ रिफरेन्स टू आईटी सेक्टर इम्प्लीमेंटेशन में ज्योति विद्यापीठ वीमेन यूनिवर्सिटी, जयपुर द्वारा पीएचडी प्रदान की गई। वे श्री विजय प्रताप सिंह और श्रीमती मीरा सिंह की सुपुत्री है। उन्होंने अपना शोध डॉं. मिनी अमित अरावतिया के निर्देशन में पूर्ण किया है।
إرسال تعليق