मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन का निरीक्षण कर यात्रियों की सुविधाओं का लिया जायजा


जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ जबलपुर से सतना रेलखंड का निरीक्षण किया। यह दौरा विशेष रूप से आगामी महाकुंभ मेले की तैयारियों को परखने और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया।

तलरेजा ने जबलपुर रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन "परख" के जरिए अपनी यात्रा प्रारंभ की। इस दौरान उन्होंने कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों पर जारी तैयारियों का बारीकी से मुआयना किया। प्लेटफार्मों पर लिफ्ट, एस्केलेटर और अन्य यात्री सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए, उन्होंने अधिकारियों से इनकी स्थिति और सुधार की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने क्रू लॉबी, पार्सल कार्यालय और लगेज स्कैनर की कार्यप्रणाली को भी जांचा और टिकट वितरण काउंटरों की व्यवस्था देखकर संतोष व्यक्त किया।

निरीक्षण के दौरान महाकुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर अतिरिक्त इंतजामों पर जोर दिया गया। कटनी, मैहर और सतना में तीर्थयात्रियों की भीड़ को देखते हुए अस्थायी विशेष शेड बनाए जा रहे हैं, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इन व्यवस्थाओं का भी डीआरएम तलरेजा ने गहन निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरे में एडीआरएम आनंद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निर्मला गुप्ता, सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा, जे.पी. सिंह, अक्षय कुमरावत, रामबदन मिश्रा, आलोक तिवारी, मृत्युंजय कुमार, और मुनव्वर खान सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

डीआरएम तलरेजा ने कहा कि रेलवे यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देता है। महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित हो।
****

Post a Comment

أحدث أقدم