जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा आगामी महाकुम्भ मेला के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में रीवा-मानिकपुर-रीवा के मध्य अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिसका विवरण इस प्रकार है।
गाड़ी संख्या 08248 रीवा-मानिकपुर अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से 15 जनवरी तक (04 ट्रिप), 28 जनवरी से 30 जनवरी तक (03 ट्रिप), 02 फरवरी से 04 फरवरी तक (03 ट्रिप), 11 फरवरी से 13 फरवरी तक (03 ट्रिप) एवं 25 फरवरी से 27 फरवरी तक (03 ट्रिप) रीवा स्टेशन से सुबह 06:45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 10:15 बजे मानिकपुर स्टेशन पहुंचेगी। (कुल 16 ट्रिप)
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08247 मानिकपुर-रीवा अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से 15 जनवरी तक (04 ट्रिप), 28 जनवरी से 30 जनवरी तक (03 ट्रिप), 02 फरवरी से 04 फरवरी तक (03 ट्रिप), 11 फरवरी से 13 फरवरी तक (03 ट्रिप) एवं 25 फरवरी से 27 फरवरी तक (03 ट्रिप) मानिकपुर स्टेशन से सुबह 11:15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 14:30 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। (कुल 16 ट्रिप)
स्टेशन के ठहराव:- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में तुर्की रोड, बगहाई रोड, हिनौउता रामबन, कैमा, जैतवार एवं मझगवां स्टेशनों पर रुकेगी।
एक टिप्पणी भेजें