जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर निगम जबलपुर ने शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाने के लिए जन-जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देशन में शहर के स्कूल-कॉलेजों में 'स्वच्छता की पाठशाला' का आयोजन किया गया, तो वहीं बाजारों में 'हर दुकान डस्टबिन' अभियान चलाकर दुकानदारों को जागरूक किया गया।
- स्कूलों में स्वच्छता की पाठशाला
संभाग क्रमांक 3 के अंतर्गत शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल, एकलव्य पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल और सेंट एलॉयसीस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों के लिए स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान निगम अधिकारियों ने छात्रों को गीले-सूखे कचरे के पृथक्करण, घर पर खाद बनाने और सिंगल यूज प्लास्टिक के नुकसान के बारे में जानकारी दी।
छात्रों को बताया गया कि किस प्रकार शहर के कचरा प्रसंस्करण प्लांट गीले और सूखे कचरे को रिसाइकिल कर उपयोगी उत्पाद तैयार कर रहे हैं। निगम की टीम ने छात्रों को कचरा नगर निगम की गाड़ी में ही देने की अपील की और स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए रोजमर्रा की जिंदगी में इसे अपनाने की प्रेरणा दी।
स्वास्थ्य निरीक्षक अमन चौरसिया ने कहा कि,
स्वच्छता हमारी आदत में होनी चाहिए। बच्चे इसके सबसे अच्छे ब्रांड एंबेसडर बन सकते हैं।
- संभाग 1 में 'हर दुकान डस्टबिन' अभियान
संभाग क्रमांक 1 के अंतर्गत बाजनामठ, पिसनहारी की मढ़िया और गौतम जी की मढ़िया कमर्शियल इलाकों में नगर निगम ने 'हर दुकान डस्टबिन अभियान' चलाया। इस दौरान दुकानदारों को अपनी दुकानों में स्थायी डस्टबिन रखने, कचरा इधर-उधर न फेंकने और नगर निगम की कचरा गाड़ी में ही कचरा देने के लिए प्रेरित किया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले खतरों के बारे में जागरूक किया गया। दुकानदारों और ग्राहकों को लिक्विड वेस्ट के सुरक्षित निपटान और सेप्टिक टैंक की नियमित सफाई के लिए नगर निगम के टोल फ्री नंबर 14420 पर संपर्क करने की सलाह दी गई।
- स्वच्छता के लिए नगर निगम के प्रयास
अभियान के दौरान अधिकारियों ने जबलपुर शहर में लगाए गए एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) और एफएसटीपी (फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट) की उपयोगिता के बारे में बताया। साथ ही, स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रमुख उद्देश्यों को साझा करते हुए शहरवासियों से इसमें सक्रिय भागीदारी की अपील की गई।
कार्यक्रम में संभाग क्रमांक 3 की मुख्य स्वच्छता निरीक्षक मोनिका तुमराम, संभाग 1 के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रीतिश मसोड़कर, स्वास्थ्य निरीक्षक राम कोरी और निगम की स्वच्छता टीम ने भाग लिया।
- स्वच्छता में सबकी भागीदारी जरूरी
नगर निगम अधिकारियों ने कहा कि जबलपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। बच्चों से लेकर दुकानदारों तक हर व्यक्ति को स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनना चाहिए।
إرسال تعليق