जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात पॉइंटमैन रामपाल सिंह को रेलवे अधिकारियों द्वारा दिसंबर माह का मैन ऑफ द मंथ अवार्ड प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें स्टेशन पर अनुकरणीय सेवा और अपने कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया।
स्टेशन निदेशक अखिलेश नायक ने बताया कि जबलपुर स्टेशन पर सभी कर्मचारियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से एक नई पहल शुरू की गई है, जिसके तहत हर माह श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी को मैन ऑफ द मंथ का खिताब दिया जाएगा। दिसंबर माह के दौरान स्टेशन पर कार्यरत सभी कर्मचारियों के प्रदर्शन की समीक्षा के बाद यह खिताब रामपाल सिंह को उनके समर्पित कार्य और जिम्मेदारियों के प्रति अनुशासन के लिए दिया गया।
रामपाल सिंह ने यह सम्मान मिलने पर रेलवे प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार उन्हें आगे भी मेहनत और लगन से काम करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने अपने साथ काम करने वाले सहकर्मियों का भी धन्यवाद किया और कहा कि यह उपलब्धि पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है।
स्टेशन निदेशक ने बताया कि यह पुरस्कार कर्मचारियों को बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित करेगा और स्टेशन की सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। भविष्य में भी हर महीने इस तरह के पुरस्कार दिए जाएंगे ताकि रेलवे कर्मचारियों में उत्साह बना रहे।
इस सम्मान समारोह में स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने रामपाल सिंह को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
एक टिप्पणी भेजें