डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन वार्ड में जनकल्याण शिविर: हितग्राहियों के चेहरों पर खुशी की झलक

मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के शिविरों में उमंग और उत्साह का माहौल


जबलपुर।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के अंतर्गत आयोजित शिविरों में पात्र हितग्राहियों के बीच भारी उत्साह देखा जा रहा है। नगर निगम के विभिन्न संभागों में आयोजित इन शिविरों में शासन की योजनाओं का लाभ पाकर हितग्राहियों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।

गत दिवस, संभाग क्रमांक 8 के डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन वार्ड में जनकल्याण शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती माधुरी सोनकर ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर सैकड़ों हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया। शिविर में लाभांवित हुए हितग्राही, योजनाओं के प्रति अपनी खुशी व्यक्त करते हुए नजर आए।

शिविर में वितरित किए गए लाभ और योजनाएँ
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव और अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में अनेक योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किए गए। इनमें पात्रता पर्ची वितरण, पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड, पीएम स्वनिधि योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मातृ वंदना योजना, जिला व्यापारी योजना और राशन पर्ची एवं पेंशन स्वीकृति पत्र शामिल थे।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अधिकारी
शिविर में पार्षद श्रीमती माधुरी सोनकर, संभागीय अधिकारी मोहित नागर, राजस्व निरीक्षक देवनाथ राठौर, योजना लिपिक पवन सक्सेना, सहायक राजस्व निरीक्षक श्रीमती अभ्या सिंह, वार्ड प्रभारी संदीप साहू, रामेश्वर दुबे, राजेन्द्र सोनी, अरविंद सिंह, संजय चतुर्वेदी और अंकित चौधरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم