महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शहीदों को नमन, नगर निगम परिसर में दी गई श्रद्धांजलि


जबलपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाते हुए नगर निगम परिसर में उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर बापू एवं देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया।

गांधी जी के आदर्शों को किया स्मरण

इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे ने कहा कि महात्मा गांधी के नेतृत्व और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से ही भारत को आज़ादी मिली। आज हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक राष्ट्र बन चुका है, जिसका श्रेय उन वीरों को जाता है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर स्वतंत्र भारत का निर्माण किया।

नगर निगम परिवार ने दी श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि सभा में नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने राष्ट्र की एकता, सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। उपस्थित जनों ने महात्मा गांधी के आदर्शों को आत्मसात करने और उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रतिबद्धता दोहराई।

शहीद दिवस के इस अवसर पर नगर निगम परिवार ने सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उनके अमूल्य योगदान को नमन किया।

Post a Comment

और नया पुराने