सुभाष चन्द्र बैनर्जी, महर्षि सुदर्शन और शहीद बिरसामुण्डा वार्ड में शिविर आयोजित
केन्ट विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी और पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदू ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए हितग्राहियों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया।
विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन
शिविर में नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में देवजी नेत्रालय के सहयोग से नेत्र जांच और सामान्य रोगों के उपचार के लिए चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें बड़ी संख्या में हितग्राहियों ने अपनी जांच करवाई और चिकित्सा सेवाओं का लाभ लिया।
विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी हुए लाभान्वित
शिविर में आयुष्मान कार्ड 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को वितरित किए गए। जिला व्यापार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत हितग्राहियों को चेक और स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
सम्माननीय उपस्थित जन
इस आयोजन में एम.आई.सी. सदस्य, वार्ड पार्षद, मंडल अध्यक्ष, और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। महर्षि सुदर्शन वार्ड शिविर में दामोदर सोनी, पुष्पराज सिंह सेंगर, संतोषी ठाकुर, सावित्री शाह आदि प्रमुख उपस्थित रहे। इसी प्रकार सुभाष चन्द्र बैनर्जी और बिरसामुण्डा वार्ड में भी बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों और नागरिकों ने भाग लिया।
आज जवाहरगंज वार्ड में होगा शिविर
प्रशासन ने जानकारी दी है कि आज, 3 जनवरी को संभाग क्रमांक 5 के अंतर्गत जवाहरगंज वार्ड में शासकीय प्राथमिक शाला तिलक भूमि की तलैया में शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे शिविर में भाग लेकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
एक टिप्पणी भेजें