गौर सालीवाड़ा में विकासखंड स्तरीय दिव्यांग शिविर का सफल आयोजन

बरगी नगर, जबलपुर
जिला शिक्षा केंद्र जबलपुर एवं विकासखंड जनपद शिक्षा केंद्र, जबलपुर ग्रामीण के संयुक्त तत्वावधान में गौर सालीवाड़ा स्थित क्राइस्ट चर्च स्कूल में विकासखंड स्तरीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विकासखंड के विभिन्न शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को आवश्यक सहायता प्रदान करना और उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाना था।

यह शिविर डीपीसी योगेश शर्मा और एपीसी दिव्यांग तरुण दुबे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्राइस्ट चर्च स्कूल के प्राचार्य क्षितिज जैकब, अनुग्रह जोर्ज़ और आशीष शुक्रत का विशेष योगदान रहा।


दिव्यांग बच्चों को मिले महत्वपूर्ण उपकरण और सेवाएं

शिविर में जिला चिकित्सालय विक्टोरिया के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस शिविर में विकासखंड के 248 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया, जिनमें से 40 बच्चों को 59 उपकरणों के लिए चिन्हित किया गया। शिविर में दिव्यांग बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड प्रदान करने की प्रक्रिया भी पूरी की गई। साथ ही, बच्चों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जागरूक किया गया।

इस दौरान सहायक उपकरणों में व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, वॉकर, बैसाखी और ब्रेल किट जैसी जरूरी सामग्रियों का वितरण किया गया। बच्चों और उनके अभिभावकों को इन उपकरणों के सही उपयोग और रखरखाव की जानकारी दी गई।


विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

इस शिविर में जबलपुर के विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। इन डॉक्टरों ने न केवल बच्चों का चिकित्सकीय परीक्षण किया, बल्कि उनके स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के समाधान भी सुझाए। शिविर में भाग लेने वाले डॉक्टरों में प्रमुख रूप से शामिल थे:

  • डॉ. संदीप भगत
  • डॉ. संजय जैन
  • डॉ. विद्या रत्न बरकड़े
  • डॉ. शलभ अग्रवाल
  • डॉ. रुपिता आचार्य

इनके अलावा, स्वास्थ्य कर्मियों और सहायक कर्मचारियों ने भी इस शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विशाल मसीह, अनिल सोंधिया, प्रियंका परोहा, श्री चंदेल, देबू कुलकर्णी, अमित कुमार, और ज्ञान कुमार ने बच्चों के रिकॉर्ड मैनेजमेंट, उपकरण वितरण और प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया।

Post a Comment

और नया पुराने