भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के 10 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की है। उन्होंने इस अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ... विगत 10 वर्ष, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश समेत देशभर की बेटियों को सशक्त बनाने की दिशा में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं।"
डॉ. यादव ने कहा कि यह अभियान महिलाओं को शिक्षा और अधिकार देने के साथ-साथ समाज में उनकी स्थिति को मजबूत करने का एक अनूठा प्रयास है।
औद्योगिकीकरण के लिए मध्यप्रदेश की पहल
मुख्यमंत्री ने राज्य के औद्योगिकीकरण की दिशा में हो रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। पुणे में उद्योगपतियों के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र से पहले उन्होंने कहा, "मध्यप्रदेश सरकार लगातार औद्योगिकीकरण की दिशा में काम कर रही है। प्रदेश में हुईं सभी ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ के सकारात्मक परिणाम मिले हैं।"
डॉ. यादव ने बताया कि 24 फरवरी को भोपाल में ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ आयोजित की जाएगी, जिसमें देश के प्रमुख औद्योगिक घरानों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा, "आज पुणे में आयोजित ‘इंटरएक्टिव सेशन’ के माध्यम से निवेशकों को आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य मध्यप्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाना है।"
إرسال تعليق