जबलपुर । जबलपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में हो रहे पुनर्विकास कार्य की गति को देखने मण्डल रेल प्रबन्धक कमल कुमार तलरेजा ने गोंदवाली साईडिंग एवं बरगवां से कटनी साउथ रेलखंड के मध्य ट्रैक, पॉइंट एंड क्रासिंग, समपार फाटक, कर्व एवं स्टेशनों का विशेष ट्रेन से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने यात्री सुविधाओं एवं पुर्नविकास कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित तिथि पर पूर्ण करने तथा रेल संरक्षा एवं सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता न करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर डीआरएम ने गोंदवाली साईडिंग सहित ब्यौहारी स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यो की प्रगति एवं पार्किंग, बिल्डिंग, रनिंग रूम का भी निरीक्षण किया। इसके पश्चात ब्यौहारी से कटनी साउथ तक स्पेशल ट्रेन से विंडो निरीक्षण किया।
मण्डल रेल प्रबन्धक ने कटनी साउथ स्टेशन पर (एबीएसएस) अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे पुनर्विकास कार्य के मॉडल एवं ले-आउट प्लान के सभी पहलुओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों ने स्टेशन पर हो रहे सर्कुलेटिंग एरिया के विकास एवं स्टेशन प्रवेश द्वार के विकास, आधारभूत संरचनाओं, के विकास की कार्ययोजना के संदर्भ में हो रहे कार्य की वास्तविक स्थिति से डीआरएम को अवगत कराया गया। निरीक्षण के उपरांत डीआरएम ने संबंधित अधिकारियों को स्टेशनों पर भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत यात्री सुविधाओं तथा परिचालन संबंधी निमार्णाधीन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किये जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान डीआरएम के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार, डॉ. मधुर वर्मा, जेपी सिंह, रामबदन मिश्रा, अक्षय कुमरावत, संजय सिंह, मुनव्वर खान, आलोक तिवारी, आकाश तिवारी आदि पर्यवेक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।
**
एक टिप्पणी भेजें