केन्ट विधानसभा के शिविरों में सैकड़ों हितग्राही हुए लाभान्वित

चन्द्रशेखर और रानी अवंतीबाई वार्ड में जनकल्याण शिविरों का आयोजन


जबलपुर। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत केन्ट विधानसभा क्षेत्र के चन्द्रशेखर और रानी अवंतीबाई वार्ड में आयोजित शिविरों में सैकड़ों हितग्राहियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। इन शिविरों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पीएम स्वनिधि योजना, आयुष्मान कार्ड, और पात्रता पर्ची का वितरण किया गया।

शिविर का उद्घाटन केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी और नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज ने किया। विधायक श्री रोहाणी ने बताया कि सरकार का उद्देश्य हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है और यह अभियान इसी दिशा में एक मजबूत कदम है।

हितग्राहियों को योजनाओं का सीधा लाभ

शिविर में पात्र नागरिकों को पेंशन स्वीकृति पत्र, आयुष्मान कार्ड और पात्रता पर्ची प्रदान की गई। पीएम स्वनिधि योजना के तहत छोटे व्यापारियों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए गए। इस दौरान विधायक रोहाणी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में जनकल्याण पर्व मनाया जा रहा है, जिससे जनता का जीवन स्तर बेहतर हो सके।

जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति

इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की नगर उपाध्यक्ष विभा उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष सौरभ गोयल, और पार्षद निशान झरिया समेत अनेक जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शिविरों में नागरिकों को योजनाओं की जानकारी देने और लाभ पहुँचाने में निगम के अधिकारी-कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

सरकार की प्रतिबद्धता

नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज ने कहा कि सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। शिविरों के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान भी मौके पर किया जा रहा है।

शिविर में सैकड़ों हितग्राही लाभान्वित हुए और नागरिकों ने सरकार की इस पहल की सराहना की।

Post a Comment

और नया पुराने