जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा आगामी महाकुम्भ मेला के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में कटनी-मानिकपुर-कटनी के मध्य अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिसका विवरण इस प्रकार है।
गाड़ी संख्या 09015 कटनी-मानिकपुर अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 जनवरी से 15 जनवरी तक (04 ट्रिप), 28 जनवरी से 30 जनवरी तक (03 ट्रिप), 02 फरवरी से 04 फरवरी तक (03 ट्रिप), 11 फरवरी से 13 फरवरी तक (03 ट्रिप) एवं 25 फरवरी से 27 फरवरी तक (03 ट्रिप) कटनी स्टेशन से प्रातः 05:40 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 12:15 बजे मानिकपुर स्टेशन पहुंचेगी। (कुल 16 ट्रिप)
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09016 मानिकपुर-कटनी अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 जनवरी से 15 जनवरी तक (04 ट्रिप), 28 जनवरी से 30 जनवरी तक (03 ट्रिप), 02 फरवरी से 04 फरवरी तक (03 ट्रिप), 11 फरवरी से 13 फरवरी तक (03 ट्रिप) एवं 25 फरवरी से 27 फरवरी तक (03 ट्रिप) मानिकपुर स्टेशन से दोपहर 12:45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 20:50 बजे कटनी स्टेशन पहुंचेगी। (कुल 16 ट्रिप)
स्टेशन के ठहराव:- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में पटवारा, झुकेही, पकरिया रोड, अमदरा, भदनपुर, मैहर, उंचेहरा, लगरगवां, सतना, सगमा, जैतवार, खुटहा, चितहरा, मझगवां, टिकरिया, मारकुण्डी, बारामाफी एवं बांसापहाड़ स्टेशनों पर रुकेगी।
إرسال تعليق