जबलपुर। तीर्थयात्रियों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रस्तुत करते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का परिचालन सुनिश्चित किया है। यह विशिष्ट ट्रेन 06 फरवरी 2025 को इंदौर से अपनी यात्रा का शुभारंभ करेगी। इस आध्यात्मिक यात्रा में श्रद्धालु महाकुंभ प्रयागराज के साथ-साथ वाराणसी, गंगासागर और पुरी के प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे।
यह ट्रेन मध्यप्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों - इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर और कटनी से होते हुए तीर्थयात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाएगी। इन स्टेशनों पर यात्री ट्रेन में चढ़ सकते हैं और आध्यात्मिकता से परिपूर्ण इस यात्रा का हिस्सा बन सकते हैं।
8 रातों और 9 दिनों का बहुप्रतीक्षित आध्यात्मिक सफर
इस यात्रा की कुल अवधि 8 रातें और 9 दिन निर्धारित की गई है, जिसमें तीर्थयात्री वाराणसी, प्रयागराज (महाकुंभ), गंगासागर, कोलकाता और पुरी के प्रतिष्ठित स्थलों का दर्शन कर सकेंगे। इस यात्रा के लिए किराया अलग-अलग श्रेणियों में रखा गया है:
- स्लीपर क्लास (इकॉनमी): ₹24,500 प्रति व्यक्ति
- थ्री एसी (स्टैंडर्ड): ₹34,400 प्रति व्यक्ति
- टू एसी (कम्फर्ट): ₹42,600 प्रति व्यक्ति
यात्रा के दौरान मिलने वाली सुविधाएं
- एलएचबी कोच वाली विशेष भारत गौरव ट्रेन में आरामदायक रेल यात्रा
- यात्रा के दौरान ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन की उत्तम व्यवस्था
- गंतव्यों पर घूमने के लिए उच्च गुणवत्ता की बसों का प्रबंध
- आवास व्यवस्था और टूर एस्कॉर्ट्स की सेवाएं
- यात्रा बीमा, सुरक्षा सेवा और ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग सुविधा
महाकुंभ प्रयागराज के लिए टेंट सिटी बुकिंग भी उपलब्ध
आईआरसीटीसी ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाकुंभ प्रयागराज में टेंट सिटी की विशेष बुकिंग सुविधा भी प्रदान की है। इच्छुक पर्यटक इस सुविधा का लाभ आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से उठा सकते हैं।
साथ ही, आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर और इंदौर स्थित रेलवे स्टेशन कार्यालयों में भी इस यात्रा और बुकिंग से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यात्रियों की सुविधा हेतु अधिकृत एजेंटों के माध्यम से भी बुकिंग की जा सकती है।
एक टिप्पणी भेजें