मकर संक्रांति की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा, सुरक्षा और स्वच्छता के दिये निर्देश

जबलपुर। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर गौरीघाट में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने शनिवार को गौरीघाट पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक श्री संपत्त उपाध्याय, नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रीति यादव, एसडीएम श्री अनुराग सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये। होम गार्ड के जवान मोटर बोट के साथ घाटों पर तैनात रहें ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता पहुंचाई जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि घाट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिये चेंजिंग रूम की उचित व्यवस्था की जाये ताकि महिलाओं को कोई असुविधा न हो।

कलेक्टर ने घाटों पर स्वच्छता और नर्मदा नदी की पवित्रता बनाये रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु मां नर्मदा के पूजन के बाद पूजन सामग्री को निर्धारित स्थान पर रखें और किसी भी स्थिति में पूजन सामग्री या अन्य कचरा नर्मदा नदी में न डालें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाटों पर कचरा निस्तारण के लिये विशेष व्यवस्था की जाये।

यातायात व्यवस्था पर भी कलेक्टर ने विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि पर्व के दौरान यातायात सुचारू रहे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

कलेक्टर ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि मकर संक्रांति का पर्व शांति, सौहार्द और श्रद्धा के साथ मनायें और मां नर्मदा की पवित्रता को बनाये रखने के लिये प्रशासन का सहयोग करें।

Post a Comment

أحدث أقدم