गौर सालीवाड़ा मे विकासखंड स्तरीय चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर आज


बरगी नगर । राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेशानुसार एवं जिला शिक्षा केंद्र जबलपुर मे मार्गदर्शन मे विकास खंड स्तरीय चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन 7 जनवरी मंगलवार क़ो अशासकीय शाला क्राइस्ट चर्च क़ो एड स्कूल सालीवाड़ा डाइस कोड 23390113312मे प्रातः 10:30 से 5:बजे तक किया जाना है जिसमे विकासखंड अंतर्गत समस्त 1 से 8 तक के समस्त बच्चों का चिकित्सकीय मूल्यांकन कर यूडी आईं डी कार्ड बनाय जाना एवं अन्य योजनाओं का लाभ पहुँचाया जायेगा। विकासखंड अंतर्गत समस्त शाला प्रभारियों से अपील की गई है की कक्षा 1 से 8 अध्यन रत हितग्राही बच्चों क़ो शिविर मे उपस्थित कराकर चिकित्सकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाए। केंद्र भोपाल के आदेशानुसार एवं जिला शिक्षा केंद्र जबलपुर मे मार्गदर्शन मे विकास खंड स्तरीय चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन 7 जनवरी मंगलवार क़ो अशासकीय शाला क्राइस्ट चर्च क़ो एड स्कूल सालीवाड़ा डाइस कोड 23390113312मे प्रातः 10:30 से 5:बजे तक किया जाना है जिसमे विकासखंड अंतर्गत समस्त 1 से 8 तक के समस्त बच्चों का चिकित्सकीय मूल्यांकन कर यूडी आईं डी कार्ड बनाय जाना एवं अन्य योजनाओं का लाभ पहुँचाया जायेगा। विकासखंड अंतर्गत समस्त शाला प्रभारियों से अपील की गई है की कक्षा 1 से 8 अध्यन रत हितग्राही बच्चों क़ो शिविर मे उपस्थित कराकर चिकित्सकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाए।

Post a Comment

और नया पुराने