निगमायुक्त ने तेवर और ललपुर एसटीपी प्लांट का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के मानकों पर खरे उतरने के लिए अधिकारियों को प्लांटों की सुव्यवस्थित तैयारी का निर्देश


जबलपुर। अमृत योजना के तहत नगर निगम द्वारा शहर में सीवरेज नेटवर्क को व्यवस्थित रूप से विकसित करने का कार्य तीव्रता से संचालित किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत सीवरेज कनेक्टिविटी को दुरुस्त रखने और प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने के लिए एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का निर्माण किया जा रहा है। निगमायुक्त प्रीति यादव स्वयं इन कार्यों की नियमित निगरानी करते हुए योजनाओं की प्रगति को गति प्रदान करने के निर्देश दे रही हैं।

इसी सिलसिले में उन्होंने तेवर और ललपुर स्थित निर्माणाधीन एसटीपी प्लांटों का अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि इन प्लांटों का निर्माण, रखरखाव और संचालन स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के मानकों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्लांट की दक्षता और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि नगर निगम को बेहतर रेटिंग प्राप्त हो सके।
  • विकास कार्यों में तीव्रता लाने पर जोर
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने अन्य विकास कार्यों का भी अवलोकन किया और अधूरे कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाएं निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण होनी चाहिए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
  • प्रीति यादव ने सार्वजनिक सुविधाओं और सफाई व्यवस्थाओं का भी किया आकलन
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने सार्वजनिक शौचालयों, नालियों और कचरा प्रबंधन की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सफाई कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न हो। स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक अधिकारी को सजग और तत्पर रहना होगा।

उन्होंने शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के पालन की आवश्यकता पर भी बल दिया और कहा कि हर कार्य तय समय-सीमा के भीतर पूर्ण हो। निगमायुक्त ने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि शहर की सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए।

इस निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव और सहायक यंत्री संजय सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post