जयप्रकाश नारायण वार्ड में योजनाओं का लाभ देने के लिए शिविर का आयोजन
जबलपुर। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र नागरिक तक पहुंचाने के उद्देश्य से जबलपुर में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जयप्रकाश नारायण वार्ड के तुलसी नगर पार्क में आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर-मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अभिलाष पांडे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे शिविर इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।
शिविर में पीएम स्वानिधि योजना के तहत एक हितग्राही को 50,000 रुपये का चेक वितरित किया गया। पेंशन योजनाओं के चार हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र दिए गए। इसके अलावा राशन पात्रता पर्ची और संबल योजना पंजीयन प्रमाण-पत्र का भी वितरण हुआ।
इस अवसर पर पीएम आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना, और मातृ वंदना योजना के लिए हितग्राहियों के फॉर्म भी जमा किए गए। शिविर में करीब 300 से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ दिया गया।
कार्यक्रम में वार्ड पार्षद अतुल जैन दानी, अपर आयुक्त अंजु सिंह, संभागीय अधिकारी सुदीप पटेल, शिविर प्रभारी मन्नू पटेल, और कई विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर के सफल आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों को आगे आकर इन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की।
एक टिप्पणी भेजें