जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल में चल रहे विभिन्न रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों की प्रगति का अवलोकन करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा ने बुधवार को कटनी मुड़वारा से बीना मालखेड़ी रेलखंड का विशेष ट्रेन के माध्यम से बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ट्रैक, पॉइंट और क्रॉसिंग, समपार फाटक, कर्व और स्टेशन परिसरों का सूक्ष्म परीक्षण किया गया। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यात्री सुविधाओं और पुनर्विकास कार्यों की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और सुरक्षा मानकों से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए।
इस निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कटनी मुड़वारा, दमोह और सागर स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने पार्किंग क्षेत्र, स्टेशन भवन और रनिंग रूम की स्थिति का मूल्यांकन किया। इसके बाद उन्होंने सागर से बीना मालखेड़ी तक विशेष ट्रेन द्वारा विंडो निरीक्षण कर विकास कार्यों का जायजा लिया।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्यों का मूल्यांकन
डीआरएम ने "अमृत भारत स्टेशन योजना" के अंतर्गत कटनी मुड़वारा, दमोह और सागर स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों के मॉडल और लेआउट प्लान का सूक्ष्म निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों ने उन्हें सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन प्रवेश द्वार, और आधारभूत संरचनाओं के विकास कार्यों की प्रगति के बारे में अवगत कराया।
डीआरएम ने दिए सख्त निर्देश
निरीक्षण उपरांत श्री तलरेजा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी यात्री सुविधाओं और परिचालन संबंधी निर्माणाधीन कार्यों को भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्र और निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और यात्री अनुभव को बेहतर बनाने पर विशेष जोर दिया।
अधिकारीगण रहे उपस्थित
इस निरीक्षण में डीआरएम के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार, डॉ. मधुर वर्मा, प्रिंस विक्रम, अनिल कुमार श्रीवास्तव, रामबदन मिश्रा, अक्षय कुमरावत, संजय सिंह, मुनव्वर खान, श्रीमती दीप्ति शर्मा और श्रीमती राजश्री द्विवेदी सहित अन्य पर्यवेक्षक अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें