मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर: सैकड़ों हितग्राही हुए लाभांवित

दीनदयाल उपाध्याय वार्ड के शिविर में मिला योजनाओं का लाभ, विधायक ने की जागरूकता की अपील



जबलपुर। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत जबलपुर के दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में आयोजित विशेष शिविर में सैकड़ों नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिला। यह शिविर सामुदायिक मंगल भवन, शारदा मंदिर के पीछे, माढ़ोताल में आयोजित किया गया, जिसमें नगर निगम की कई जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों की समस्याओं का समाधान किया गया।

शिविर में उत्तर-मध्य विधानसभा के विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने नागरिकों को प्रेरित करते हुए कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा, "हर सक्षम नागरिक को अपने आस-पास के जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आगे आना चाहिए। सरकारी योजनाओं से जुड़ी सुविधाओं जैसे निशुल्क स्वास्थ्य सेवा, राशन, पेंशन आदि का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए।"

नगर निगम की योजनाओं का हुआ समाधान
शिविर में नगर निगम द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित समस्याओं का तत्काल समाधान किया गया। इनमें समग्र आईडी, पेंशन, राशन पात्रता पर्ची, भवन निर्माण कार्ड, संबल कार्ड, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, नल कनेक्शन, संपत्ति कर, जल कर, और बिजली विभाग से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं।

नगर निगम जोन क्रमांक 06 के संभागीय अधिकारी सत्येंद्र चक्रवर्ती, विमल नामदेव, और चंद्रशेखर आजाद ने मौके पर सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती मोनिका पुष्पेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष पुष्पराज पांडे, पार्षद श्रीमती प्रतिभा विध्येश भापकर, और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हितग्राही हुए लाभांवित
शिविर में आए हितग्राहियों ने अपनी समस्याओं का समाधान पाकर राहत महसूस की। लोगों ने पेंशन और राशन से जुड़ी लंबित समस्याओं को हल करवाने के साथ-साथ अपने दस्तावेजों की त्रुटियां भी सुधरवाईं।

Post a Comment

और नया पुराने