रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी, दयोदय एक्सप्रेस शार्ट टर्मिनेट


जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मण्डल पर ब्रिजों के अनुरक्षण कार्य के कारण इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को एहतियातन निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन 33-33 ट्रिप और निरस्त रहेगी। जिसकी विस्तृत जानकारी निम्न है।
1) गाड़ी संख्या 11755 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रीवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से दिनाँक 03 फरवरी से 31 मार्च 2025 तक निरस्त रहेगी ।
2) गाड़ी संख्या 11756 रीवा से नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से 2 फरवरी से 30 मार्च 2025 तक निरस्त रहेगी।

1 फरवरी को दयोदय एक्सप्रेस शार्ट टर्मिनेट
उत्तर पश्चिम रेलवे में चल रहे अधोसंरचना कार्य के कारण 1 फरवरी 2025 को जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस सांगानेर स्टेशन तक चलेगी अतः यह गाड़ी सांगानेर से अजमेर के मध्य रद्द रहेगी I
इसी प्रकार वापसी में 2 फरवरी 2025 अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस सांगानेर स्टेशन से प्रारंभ होकर जबलपुर तक आएगी I

Post a Comment

और नया पुराने