जबलपुर। प्रदेशभर में जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत विभिन्न शिविरों में हजारों जरूरतमंदों ने सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाया। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य है कि सरकारी योजनाओं का लाभ सही लाभार्थी तक पहुंचे और लोग अपने दस्तावेजों से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी मौके पर ही करा सकें।
केन्ट विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी और वार्ड पार्षद कृष्णादास चौधरी ने संभाग क्रमांक 11 के राजा गोकुलदास धर्मशाला रानी लक्ष्मीबाई वार्ड में आयोजित शिविर के दौरान कहा कि हर जागरूक नागरिक का दायित्व है कि वह जरूरतमंदों को इन योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित करे। शिविरों में निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं, राशन कार्ड संबंधी समस्याओं का निराकरण, पेंशन योजनाएं और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र में सुधार कार्य किया जा रहा है।
उत्तर-मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने पार्षद हर्षित यादव और शगुफ्ता उस्मानी के साथ संभाग क्रमांक 5 स्थित रतनशी डिसिल्वा स्कूल, महात्मा गांधी वार्ड और संभाग क्रमांक 12 के पं. लोकमान्य बालगंगाधर तिलक वार्ड में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शासन की यह मंशा है कि कोई भी पात्र हितग्राही सरकारी योजनाओं से वंचित न रह जाए।
पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदू, एमआईसी सदस्य डॉ. सुभाष तिवारी और पार्षद गार्गी यादव ने संभाग क्रमांक 15 के गुरु गोविंद सिंह वार्ड में आयोजित शिविर को सरकार की नीतियों का सजीव उदाहरण बताते हुए कहा कि इन शिविरों में नागरिकों को योजनाओं की पूरी जानकारी दी जा रही है। इसी प्रकार संभाग क्रमांक 14 के पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड और संभाग क्रमांक 16 के रवींद्रनाथ टैगोर वार्ड में भी ऐसे जनकल्याण शिविरों का आयोजन किया गया।
इन शिविरों में समग्र आईडी, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना, पीएम स्वनिधि योजना, मातृ वंदना योजना, और संबल कार्ड जैसे महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज और योजनाओं से संबंधित समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। साथ ही, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, नल कनेक्शन, भवन निर्माण अनुमति, संपत्ति कर, और बिजली विभाग से जुड़ी समस्याओं का भी निस्तारण किया गया।
पार्षद लखन देवानी, विजय बघेल ‘बिज्जू’, शशि श्रीवास, सरफराज खान, मुबीन कुरैशी, शहाबुद्दीन, बब्लू भाई, सैयद मोनिस, नईम शाह, और अपर आयुक्त अंजु सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न शिविरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शिविर के प्रभारी अधिकारी मन्नू पटेल ने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से हजारों लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया।
इस अवसर पर योजना लिपिक रश्मि साहू, सुदीप पटेल, मयंक चौरसिया, राजस्व निरीक्षक कोणार्क रावत, उपयंत्री शिवा तिवारी, शिरीष उपाध्याय, स्वप्निल सैनी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
- सामाजिक सरोकार और सरकार का संकल्प
शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिले। इसके लिए इन शिविरों का आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सरकारी प्रयासों के अलावा सामाजिक जागरूकता भी इस मुहिम को सफल बना सकती है। यदि हर व्यक्ति अपने आसपास के जरूरतमंदों को इन योजनाओं से जोड़ने में मदद करे, तो शासन की कल्याणकारी नीतियों का व्यापक प्रभाव देखा जा सकता है।
- हितग्राहियों के चेहरे पर संतोष और समाधान की झलक
इन शिविरों में पहुंचे हितग्राही सरकारी योजनाओं का लाभ पाकर संतोष प्रकट कर रहे हैं। कई लाभार्थियों ने कहा कि वे लंबे समय से दस्तावेजों में सुधार की प्रतीक्षा कर रहे थे, जो अब शिविर में ही आसान हो गया है। इन शिविरों में समस्याओं के त्वरित समाधान ने लोगों को राहत की सांस दी है।
إرسال تعليق