जबलपुर को स्वच्छता की सर्वोच्च रैंकिंग दिलाने की मुहिम में जुटीं निगमायुक्त प्रीति यादव


जबलपुर। जबलपुर को स्वच्छता की सर्वोच्च रैंकिंग दिलाने की मुहिम में निगमायुक्त प्रीति यादव ने अपनी पूरी क्षमता झोंक दी है। शहर के हर कोने में जारी सफाई कार्यों का जमीनी निरीक्षण कर वह टीम को लगातार प्रेरित कर रही हैं, ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में जबलपुर शीर्ष पर कायम हो सके।

शहर के हर हिस्से का विस्तृत निरीक्षण
स्वच्छता के तय मापदंडों को हकीकत में बदलने के लिए निगमायुक्त प्रीति यादव ने विभिन्न सार्वजनिक स्थलों का बारीकी से मुआयना किया। उनके निरीक्षण की श्रृंखला में सिविक सेंटर, गुलौआ तालाब, आईएसबीटी बस स्टैंड उद्यान, मालवीय चौक, महाराष्ट्र स्कूल रोड और जार्ज टाउन स्कूल परिसर शामिल रहे। उन्होंने कठौंदा स्थित सभी प्लांट्स जैसे सी एंड डी प्लांट, वेस्ट टू एनर्जी प्लांट और मेडिकल बायो वेस्ट प्लांट का भी गहन निरीक्षण किया। हर जगह पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि तय मानकों के अनुसार जल्द से जल्द स्वच्छता कार्य पूरे हों।

वॉटर प्लस और जीएफसी स्टार रेटिंग पर विशेष ध्यान
निगमायुक्त का कहना है कि उनका लक्ष्य सिर्फ स्वच्छता सर्वेक्षण तक सीमित नहीं है। उनका फोकस आगामी वॉटर प्लस सर्टिफिकेशन और जीएफसी स्टार रेटिंग पर भी है। इसके लिए वे अधिकारियों को न सिर्फ दिशा-निर्देश दे रही हैं, बल्कि मौके पर जाकर काम की प्रगति पर नजर भी रख रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि निरीक्षण के दौरान किसी भी स्थल पर कोई कमी पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जनभागीदारी की अपील
निगमायुक्त प्रीति यादव ने स्वच्छता को केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी न मानते हुए नागरिकों से भी अपील की कि वे नगर निगम के प्रयासों में सकारात्मक सहयोग दें। उन्होंने कहा, "शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए प्रशासन के साथ-साथ हर नागरिक का सहयोग भी अनिवार्य है।"

स्वच्छता कार्यों में नवीन पहल
शहर को स्वच्छता की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए निगम प्रशासन कई नई पहल कर रहा है। आरआर सेंटर, वेस्ट टू वंडर पार्क, वाशिंग स्टेशन और सार्वजनिक शौचालयों को स्वच्छता मानकों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों में उपयुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, कार्यपालन यंत्री शैलेंद्र मिश्रा, उद्यान अधिकारी आलोक शुक्ला, जेसीटीएल सीईओ सचिन विश्वकर्मा और सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, अर्जुन यादव शामिल रहे। इन सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि हर स्थल का रिकॉर्ड व्यवस्थित रूप से तैयार रखें और इसे समय-समय पर अपडेट करते रहें।

निगमायुक्त प्रीति यादव

निगमायुक्त का संकल्प
प्रीति यादव ने अपने निरीक्षण के दौरान कहा, 
हमारा प्रयास है कि जबलपुर स्वच्छता में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाए। इसके लिए हम हर स्तर पर अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Post a Comment

और नया पुराने